रसूलाबाद: गोपालपुर गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नगदी व जेवरात किए पार, पुलिस जांच में जुटी
रसूलाबाद क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राजवीर उर्फ गुड्डू व रविंद्र कुमार पुत्र जगमोहन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीती रात परिजन घर में सो रहे थे, तभी अज्ञात चोर घर के पीछे बल्ली व रस्सी के सहारे अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर नगदी और कीमती जेवरात उड़ा लिए। सुबह जब परिजन जागे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा देख दंग रह गए।