आगर: आगर शहर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ, विधायक मधु गेहलोत ने लगाई झाड़ू, बस स्टैंड पर चला सफाई अभियान
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार दोपहर 12 बजे नगर पालिका द्वारा आगर के बस स्टैंड क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक मधु गहलोत स्वयं झाड़ू लगाते नजर आए और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष , नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, पार्षदगण सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल हुए।