जगाधरी: भाजपा द्वारा नियुक्त मार्केट बोर्ड के चेयरमैन ने संभाला पदभार, निगम में भी रहीं मौजूद
निगम मेयर सुमन बहमनी ने कहां की जिस तरह से भाजपा पार्टी के द्वारा यमुनानगर से राकेश त्यागी और जगाधरी से विपुल गर्ग को चयेरमैन नियुक्त किया गया है। जिन्होंने आज विधिवत रूप से अपने पदभार को संभाल लिया। निश्चित ही मार्केट बोर्ड की समस्याओं को जल्द सुलझाने का काम करेंगे जो भी उनके समक्ष आएंगी उसे निष्पक्षता से निपटने का काम करेंगे।