बड़नगर: ग्राम कुलावदा के कोमल सिंह ने जिले का मान बढ़ाया
दिनांक 24 से 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता बठिंडा, पंजाब मे आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता मे उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम कुलावदा कै तीरंदाज खिलाड़ी कोमल सिंह पंवार (केपी बन्ना) ने रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल से भाग लिया ।