खुरई: जेल रोड पर बिना अनुमति दीवार पर गुप्त रोग का विज्ञापन, मकान मालिक नाराज़, थाने में शिकायत
Khurai, Sagar | Nov 7, 2025 खुरई के शहरी थाने में एक युवक द्वारा अनोखी शिकायत करने का मामला सामने आया है, शुक्रवार रात लगभग 8 बजे जेल रोड चंद्रशेखर वार्ड निवासी नीरज ताम्रकार ने थाने में लिखित शिकायत की है कि उसके निजी मकान की दीवाल पर बिना उसकी अनुमति के किसी के द्वारा गुप्त रोग का विज्ञापन लिखा गया है, विज्ञापन की भाषा पढ़ने में भी ठीक और उचित नहीं लग रही हैँ। अपितु अशोभनीय लग रही है