पाली: 9 दिन बाद भी बांडी नदी में बहे ललित का शव नहीं मिला, देर रात रेस्क्यू टीम ने ललित सेन की तलाश शुरू की
Pali, Pali | Sep 15, 2025 अनंत चतुर्थी के दिन बांडी नदी में बहे ललित सेन का 9 दिन बाद भी पता नहीं लगा है। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। बांडी नदी से लेकर नेहड़ा बांध तक करीब 18 किलोमीटर तक क्षेत्र की सघन तलाश की जा चुकी है। अब टीमें पैदल तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि किसी तरह ललित का पता लग सके। स्थानीय लोगों द्वारा भी मदद की जा रही हैं।