चंडी: चंडी नगर पंचायत के वार्ड 11 के महादलित टोला में पीएम आवास न मिलने से नाराज़ महादलितों का वोट बहिष्कार
चंडी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के महादलित टोला में पीएम आवास नही मिलने से गुस्साएं महादलित लोग वोट बहिष्कार का एलान किया है। महादलित लोगों ने सोमवार की शाम छह बजे बताया कि हमलोगों को जमीन नही रहने के कारण कॉलनी से बंचित कर दिया गया है। उनलोगों ने कहा कि हमलोगों को सरकार जमीन दे या कॉलनी। बीडीओ राजदेव कुमार रजक ने बताया कि वोट बहिष्कार का मामला संज्ञान मे