जलेसर: जलेसर के फेसबुक केंद्र पर डीएपी वितरण हेतु भा.कि.यू. भानू का धरना प्रदर्शन, प्रशासन के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त
Jalesar, Etah | Oct 6, 2025 थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत सादाबाद मार्ग स्थित प्रभु को सेवा केंद्र पर सोमवार को तड़के सुबह 4:00 से ही हजारों किसानों किसान डीएपी खाद के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए इस दौरान केंद्र के बाहर भारी भीड़ और अपना टपरी का माहौल बन गया सूचना मिलते ही भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में किसान धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबा