मानिकपुर: स्टेशन रोड में डॉट पुल के पास देवी माता का भव्य और दिव्य पंडाल सजाया गया है, सजावट की हो रही है तारीफ
चित्रकूट के मानिकपुर नगर में स्टेशन रोड के पास डॉट पुल के समीप एक भव्य देवी पंडाल स्थित है इसकी सजावट देखकर आप काफी खुश होंगे। नगर के सभी लोगों ने कमेटी की मेहनत को देखकर तारीफ की है।