जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरियाटोला से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया है कि लापता व्यक्ति के परिजन रामकेश पटेल ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराया है कि उसके पिताजी बृजराज पटेल पुत्र रामबोध पटेल निवासी झिरिया टोला जो कि घर से बिन बताये कहीं चले गए है और उनका पता तलाश किया गया लेकिन पता नही चला।