शिवपुरी नगर: कत्था मील थीम रोड पर बड़ा हादसा टला, ट्रॉली से भिड़ी कार, दो युवक बाल-बाल बचे
शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कत्था मील थीम रोड पर रविवार दोपहर साढ़े 3 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां रेत और सरिया से भरी खड़ी ट्रॉली में एक कार पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली में लदे सरिए कार का शीशा तोड़ते हुए भीतर तक घुस गए। गनीमत रही कि कार में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए।