बरेली: बरेली परिक्षेत्र ने IGRS रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया, पीलीभीत टॉप, बरेली-शाहजहांपुर का प्रदर्शन भी बेहतर
शासन की IGRS जनसुनवाई रैंकिंग में बरेली परिक्षेत्र ने अक्टूबर 2025 में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान पाया। पीलीभीत जिला प्रथम रहा, जबकि बदायूं 34वें, शाहजहांपुर 39वें और बरेली 65वें स्थान पर रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपनिरीक्षक शालू, ऑपरेटर अमरेन्द्र और आरक्षी सलिल को सम्मानित किया जाएगा। कमजोर प्रदर्शन वाले थानों की समीक्षा होगी।