कुंडा: रहवई समिति पर खाद वितरण में अव्यवस्था, किसानों को घंटों करना पड़ा इंतजार
कुंडा विकास क्षेत्र की रहवई समिति पर मंगलवार शाम 5 बजे तक खाद वितरण के दौरान अव्यवस्था होने से किसानो को इंतज़ार करना पड़ा। सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ जुटी रही और वितरण में देरी से धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। किसानों ने खाद की कमी का आरोप लगाया और मामले की शिकायत डीएम से करने की बात भी कहीं।