राज्य सरकार के द्वारा पराली जलाने पर प्रत्ति हेक्टेयर के हिसाब से जुर्माना का प्रावधान लाया गया है।लेकिन नियम की वजह से किसानों में आक्रोश पनपता जा रहा है। सतना व मैंहर जिले में कुछ जगह नोटिश जारी की गई है, किसानों का कहना है कि सरकार भेजे मशीन तो नही जलाएंगे पराली।नियम में संसोधन करवाने भाकियु के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने सांसद को सौपा ज्ञापन।