कोरबा: परिवहन नगर की पार्किंग अव्यवस्थित, आयुक्त ने सुधार के लिए दिए निर्देश
Korba, Korba | Sep 24, 2025 परिवहन नगर क्षेत्र, जहां भारी वाहनों की मरम्मत और आवाजाही होती है, वहां बनी तीनों पार्किंग एरियाज वर्तमान में अस्त-व्यस्त पाई गईं। पार्किंग स्थलों पर कबाड़ और कंडम वाहन डम्प होने से ट्रकों के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची, जिससे चालक सड़क किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे आवागमन बाधित हो रहा और आमजन को असुविधा हो रही है। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री पाण्डेय ने ती