बास्तानार: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने GST रिफॉर्म पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला, कहा- जनता पर कोई अहसान नहीं किया
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने GST रिफॉर्म पर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 8 साल लंबे GST के लुट में थोड़ी राहत को भाजपा त्यौहार बताने में लगी है।लुट बंद होना कब से राहत हो गया, सरकार को कुछ करना है तो 8 सालों चल रहे इस गब्बर सिंह टैक्स के लिए जनता से क्षमा मांग ले। उन्होंने कहा कि GST में छूट देकर जनता पर कोई अहसान नहीं किया है