चानन: बांसकुंड की पहाड़ी में झाड़ी में छुपाकर रखे हथियार, डेटोनेटर और नक्सली दस्तावेज सुरक्षा बलों ने किए जब्त
सोमवार अपराह्न 5 बजे चानन पुलिस से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार पूर्वाह्न 7 बजे से SSB बन्नू बगीचा एवं चानन पुलिस के द्वारा बांसकुंड के रास्ते में खोज अभियान चलाया गया. पहाड़ी की छानबीन के क्रम में झाड़ी के बीच से 1 पिस्टल, 9 डेटोनेटर, 8 कारतूस, 2 बुलेट फिलर, 4 नक्सल जर्सी, 12 बंडल नक्सल लवी रसीद, नक्शा से संबंधित किताबें जब्त कर चानन थाना में रखा गया है.