देसरी: राजापाकर विधायक महेंद्र राम समेत देसरी के कई लोग पटना में मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए
Desri, Vaishali | Nov 20, 2025 देसरी के भिखनपुरा गांव निवासी राजापाकर विधानसभा से जदयू विधायक महेंद्र राम समेत देसरी के कई नेता एवं कार्यकर्त्ता गुरुवार कों मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में हुए शामिल, वही देसरी के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, दीपक कुमार गुप्ता के अलावे अन्य लोग हुए उपस्थित