गावां प्रखंड अंतर्गत गदर पंचायत के ग्राम गदर में जागेश यादव पिता स्वर्गीय छोटु यादव, अशोक यादव पिता नन्हू यादव, जहांगीर आलम पिता मों अशीन, मकसूद आलम पिता बरकत मियां और दो अन्य मिलाकर कुल 6 घरों में चोरी हुई है। पुलिस जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करें।