सिकरहना नदी के बांध की जमीन पर बसे गोबरी के भूमिहीन बुधवार दो बजे सीओ से मिलकर आवासीय जमीन की मांग की है। इनकी अगुवाई जिप सदस्य ई तौसीफुर्रह्मान कर रहे थे। भूमिहीनों ने बताया कि वर्षो से जिस जमीन पर घर बना कर रहे थे,वह जमीन बांध में पड़ गई है। साथ ही दबंगो ने अपनी जमीन बचाने के लिए उनकी जमीन मापी करवा दी। सीओ रोहन रंजन सिंह ने दुबारा मापी करवाने का आश्वासन।