जोहार आदिवासी समिति महागामा के तत्वाधान में ऊर्जा नगर राजेंद्र स्टेडियम में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आदिवासी समुदाय की महिलाओं और पुरुषों ने पूजा के बाद मंदार की थाप पर जमकर पारंपरिक नृत्य किया। एसडीओ ने कहा कि सोहराय महापर्व का आयोजन करना गौरव का विषय है। सोहराय पर्व प्रकृति, पशु तथा मनुष्य के लिए खुशियों का पैगाम लाता है।