रात के अंधेरे में भी सिरदला पुलिस ने मुस्तैदी और सूझबूझ का परिचय देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। सिरदला थानांतर्गत ग्राम रबियो बेलदारी में पुलिस ने घर के पास खड़ी फोर्ड फिगो कार (संख्या BR02AD2235) तथा घर के अंदर और बाहर से कुल 16 बोरा में रखा करीब 1470 लीटर अवैध शराब बरामद किया। यह शराब तस्करी के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी। 4 pm