नकुड: कलालहटी से राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
गंगोह के कलालहटी मे तालाब की जमीन से राजस्व विभाग की टीम ने कब्जाधारियों के कब्जे जमीन को कब्जा मुक्त कराया है l नायब तहसीलदार विजय कुमार ने बताया की 7 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है l जिसमे से करीब दो बीघा जमीन कब्जा मुक्त करायी गयी है l