दूनी: घाड पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब जप्त, आरोपी किया गया गिरफ्तार
टोंक जिले के घाड पुलिस ने देवडावास की समीप से कार्रवाई करते हुए अवैध 54 पव्वे देसी शराब व 12 बियर की बोतल जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह पुत्र भवानी सिंह उम्र 35 साल पथराज खुर्द टोडारायसिंह को गिरफ्तार कर कब्जे से शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।