राजगढ़: गांव सेऊवा में घर में घुसकर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप, राजगढ़ थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
Rajgarh, Churu | Nov 2, 2025 सेऊवा में शनिवार व रविवार की रात को दो पक्षों में हुए झगड़े में लाठी-डंडों और कुल्हाडिय़ों से हमला करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। राजेश सिहाग सीआई ने बताया कि मनीराम 45 वर्ष निवासी सेऊवा ने पर्चा बयान में बताया कि पड़ोसी आरोपी सुरजाराम, दीपाराम, पवन, विनोद, सुरेन्द्र, चानण उर्फ चंदन, शंकर और बजरंग हाथों में लाठी और कुल्हाडिय़ां से मारपीट की।