सोनीपत: SUAG यूनिट सेक्टर 7 इंचार्ज अजय कुमार और टीम ने मुरथल में कार छीनने के दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह IPS के नेतृत्व में SUAG यूनिट सेक्टर 7 इंचार्ज अजय कुमार व टीम ने थाना मुरथल क्षेत्र में युवक से कार छीनने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों राहुल उर्फ जिंद (गांव भादी) और दीपक (गांव राठधाना) को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता सतबीर ने बताया था कि 20 सितम्बर को जीटी रोड नांगल खुर्द पर शौच के लिए रुके समय आरोपियों ने उसे धक्का देकर कार