बिछिया: ग्राम झीना, मोहगांव, रायभगत कोठी रामनगर में जनजागरूकता के लिए परियोजना बिछिया का 100 दिवसीय अभियान
ग्राम झीना ब्लॉक मोहगांव एवं रायभगत कोठी रामनगर में परियोजना बिछिया में भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जनजागरूकता के लिए 100 दिवसीय अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आज बुधवार की शाम 5 बजकर 50 मिनट पर किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन चलाया जा रहा है। साथ ही अ