खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि इस दौरान हरदा में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा ग्राम चारूवा में महेश किराना से सौंफ, मूंगफली दाने व जीरा, मां भगवती राजस्थान मिष्ठान भंडार से मलाई पेड़ा, मावा बर्फी, मावा पेड़ा, कलाकंद व पनीर, शेल्या किराना एंड स्वीट्स से काली मिर्च, सौंफ व दालें के नमूने लेकर चलित प्रयोगशाला में जांच की गई।