डुमरी: डुमरी विधायक ने तूईयो ग्राम में मृतक प्रवासी मजदूर के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की
Dumri, Giridih | Oct 17, 2025 डुमरी विधायक जयराम महतो शुक्रवार को चैनपुर पंचायत के तुईयो ग्राम निवासी मृतक प्रवासी मजदूर लालचंद महतो के घर पहुंचे।जानकारी अपराह्न करीब 5.30 बजे दी। परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें सहयोग का भरोसा दिया।साथ ही नियोक्ता कंपनी के जीएम से मोबाइल फोन पर बातचीत कर परिजनों को आर्थिक सहयोग का भरोसा दिया।