छतरपुर: हमा गांव में शराब मामले के आरोपी दे रहे वृद्ध को धमकी!
हमा गांव में पकड़ी गई शराब के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 22 पेटी कि जब्त दिखाई थी इस पूरे मामले में एक वृद्ध ने बताया कि उसने इस शराब को पकड़वाया था इसके कारण अब आरोपी जान मारने की धमकी दे रहे हैं वृद्धा ने बताया कि पकड़ी गई शराब 40 पेटी थी लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा 22 पेटी को ही दर्शाया गया था वृद्धा ने पुलिस 27 नवंबर को दोपहर 2 बजे शिकायत की