सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में ठेकेदार ने मुखिया पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था इस मामले में मुखिया का बयान आया उन्होंने कहा कि पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का काम तटबंध में करवाया गया जिसका 26 लाख रुपया उनका ठेकेदार के ऊपर बकाया है ठेकेदार झूठ बोल रहा है।