निवाई: ढाणी जुगलपुरा की बढ़ ढाणी में मिट्टी में दबने से 13 वर्षीय बालक की मृत्यु, बस्ती में मचा कोहराम
Niwai, Tonk | Nov 9, 2025 थाना क्षेत्र के ढाणी जुगलपुरा की बढ़ की ढाणी में रविवार सुबह करीब 12:15 बजे स्वयंम के मकान के बाहर पड़े हुए बुढ़ा मिट्टी में दुर बनाने के दौरान खेलते हुए 13 वर्षीय बालक अचेत हो गया जिसे पिता व पड़ोसी उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक बाबूलाल सैनी पुत्र मोतीलाल सैनी निवासी बढ की ढाणी का रहने वाला था