बांदा: सेमरी गांव में एक युवक को गांव के ही रहने वाले युवक ने शराब के नशे में पीटा, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
Banda, Banda | Oct 30, 2025 बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में मंगलवार की रात एक युवक को उसके ही गांव के रहने वाले एक युवक ने शराब के नशे में मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर इसने अपना उपचार कराया। तो वहीं पूरे मामले को लेकर इसने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसको लेकर गुरुवार को पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।