हिण्डोली: बसोली थाना पुलिस ने जुए सट्टे पर की कार्रवाई, ताश के पत्तों पर पैसे का दाव लगाते हुए चार को गिरफ्तार कर ₹8200 किए ज़ब्त
Hindoli, Bundi | Sep 17, 2025 जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना बसोली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तो पर रुपयों पैसों का दावं लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से जुआ रकम 8200/- रुपये सहित जुआ सामग्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।