जमुनहा: एएसपी ने मल्हीपुर क्षेत्र के तिकोनी तिराहा, इंडो नेपाल बॉर्डर का भ्रमण किया, पुलिस और SSB को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने मल्हीपुर के तिकोनी तिराहा इंडो-नेपाल बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। वहीं सीमा पर तैनात पुलिस बल एवं एसएसबी के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की।वहीं सीमा पार से हो सकने वाली अवैध गतिविधियों जैसे तस्करी, मानव तस्करी, संदिग्ध आवागमन रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।