धुर्वा थाना में रविवार शाम करीब छह बजे प्रेस वार्ता कर एसएसपी राकेश रंजन ने बच्चा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि 12 चोरी किए गए बच्चों का रेस्क्यू किया गया है और 15 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रांची समेत अन्य जिलों और राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी कर चल रहे नेक्सस का भंडाफोड़ किया और बच्चा चोर गिरोह का खुलासा किया है।