मुखबिर से मिली सूचना की बिना पर कोलगवां थाना प्रभारी ने मैत्री पार्क सतना में विवेक चौधरीं उर्फ विक्की पिता स्वर्गीय रामलाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी सिंधी कैप मथुरा सिंह बस्ती को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायलय में किया पेश। पकंडे गए आरोपी के पास 15 शीशी कफ सिरप बरामद हुई है जिस वजह कोलगवां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यालय में किया पेश।