पिछोर: पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां बनने की उम्मीद को मिला सहारा, सर्वाइकल सर्लेज ऑपरेशन सफल
आज रविवार को सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने इतिहास रच दिया है।जहाँ सर्वाइकल सर्लेज ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है।जो अब तक केवल जिला अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों संभव था।सीएमएचओ डॉ.संजय ऋषीश्वर और बीएमओ डॉ.संजीव साण्डे के मार्गदर्शन में,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.बृजेश शर्मा एवं उनकी टीम ने यह ऑपरेशन किया।