बदलापुर: मनरेगा सोशल ऑडिट में वित्तीय अनियमितता उजागर, वसूली का आदेश दिया गया
महराजगंज विकास खंड की 5 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हुए सोशल ऑडिट में 1 लाख 6 हजार 520 रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। बीडीओ ने शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे बताया कि विभाग ने संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्राम प्रधानों से धनराशि की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है।