रहुई: पैठना गांव के खंधा से पुलिस ने 500 लीटर अर्धनिर्मित शराब की नष्ट
Rahui, Nalanda | Nov 1, 2025 वेना थाना पुलिस ने शनिवार को दोपहर 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के पैठना गांव के खंधा से 500 लीटर अर्ध निर्मित शराब को विनिष्ट किया। जबकि मौके से गैलन में रखें कुल 150 लीटर देसी चुलाई शराब व एक गैस सिलेंडर को जब्त किया है। वहीं पुलिस को देख शराब तस्कर मौका का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया। वेना थानाध्यक्ष दिनेश कुमार.