नाला: खैरा में प्रीमियर लीग सीजन 5 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ
Nala, Jamtara | Dec 1, 2025 नाला प्रखंड के खैरा में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खैरा प्रीमियर लीग सीजन-5 का सफल समापन सोमवार शाम 5 बजे संपन्न हुआ टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला छोटेलाल इलेवन और ए टू ज़ेड एमडी इलेवन के बीच खेला गया| बल्ले बल्लेबाजी करते हुए छोटे लाल 11 ने 146 रन का लक्ष्य रखा, वहीं टू ज जेडएचडी 11 ने 13 ओवर में ही तीन विकेट रहते जीते