मधेपुरा: लतराहा गांव में 11000 वोल्ट के तार से झुलसे शंभू मेहता की इलाज के दौरान मौत
सुपौल जिले के लोखा थाना क्षेत्र के आम्हा पंचायत के लत रहा वार्ड नंबर 13 निवासी 40 वर्षीय शंभू मेहता 10 नवंबर को 7:00 बजे सुबह में गोभी में पटवन कर रहे थे खेत में इस दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार के टूटकर गिरने से शंभू मेहता हुए जख्मी परिजन अस्पताल में कराया भर्ती चिकित्सक ने मृत घोषित किया सिंघेश्वर थाना के पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया