कुंवरिया: राजसमंद के काबरी महादेव मंदिर में गिरा विशाल बरगद का पेड़, 2 सराय क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
राजसमंद के काबरी महादेव मंदिर में गिरा विशाल बरगद का पेड़, 2 सराय क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला। राजसमंद जिले के कुंवारिया के पास स्थित प्रसिद्ध काबरी महादेव मंदिर परिसर में खड़ा एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक गिर गया। यह पेड़ इतना बड़ा और पुराना था कि इसका गिरना अपने आप में एक गंभीर हादसा हो सकता था। यह बरगद का पेड़ गिरा और इसकी चपेट में दो सराय आ गईं।