पुवायां: कमरे में गेहूं निकालते समय सांप ने युवक को डसा, पुवायां के कटका गांव का मामला
पुवायां थाना क्षेत्र के कटका निवासी मनोझ कुमार मिश्रा पुत्र सूरज प्रसाद मिश्रा रविवार की दोपहर 1:00 के लगभग को अपने कमरे में रखी ढेहरिया से गेहूं निकाल रहे थे, तभी अचानक सांप ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने आनन-फानन में मनोझ को पुवायां के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है ।