मऊआइमा थाना क्षेत्र के गांव में खेत में कृषि कार्य हेतु खेत में खम्बा गड़वा गही थी। आरोप है कि विपक्षी एक जुट होकर सामान फेंक दिए। विरोध करने पर उसे और उसकी भांजी को मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने पहुंची परिवार की रेखा को बाल पकड़ कर घसीटते हुए मारे पीटे शोर सुनकर ग्रामीणों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़िता नामजद करते हुए तहरीर दी।