पति को नौकरी दिलाने के बहाने एक व्यक्ति ने महिला से नजदीकी बनाई और इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे महीनों तक हवस का शिकार बनाया। थाना चांदनी बाग पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।