बकावंड: बस्तर सांसद महेश कश्यप ने म्यूथाई खिलाड़ी युवराज सिंह से मुलाक़ात कर दी शुभकामनाएं
बस्तर जिले के जगदलपुर निवासी युवराज सिंह ने हाल ही में एशियन ओलंपिक यूथ गेम्स, बहरीन में आयोजित म्यूथाई के “मिक्स माई म्यू” टीम इवेंट में 45 देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया हैl बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज रायपुर में जगदलपुर के होनहार खिलाड़ी युवराज सिंह से सौजन्य भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।