कप्तानगंज: तेज़ रफ्तार का कहर: बड़सर खास में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, युवक गंभीर घायल, अस्पताल में इलाज जारी
कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़सर खास गांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़सर खास गांव निवासी विपिन कुमार, पुत्र सुदामा प्रसाद, घर से चौराहे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक ने तेज रफ्तार में उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया।