मोहनिया: शाहाबाद के डीआईजी सत्य प्रकाश ने मोहनिया में कहा, सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, सभी जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस मौजूद
Mohania, Kaimur | Nov 11, 2025 मंगलवार की दोपहर 2:30PM बजे शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश मोहनिया पहुंचे उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मैने निरीक्षण किया सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान जारी है कहीं भी विधि व्यवस्था का समस्या नहीं आया निरोधात्मक तौर पर कुछ लोग अगर है तो उनको भी थाने पर बैठाने का 170BNSS धारा के अंतर्गत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।