तारापुर गांव में घर की तरफ देखने से आरोपी ने फरियादी के साथ हाथ में पत्थर लेकर मारपीट की है|फरियादी गुड्डू पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 34 साल ने बताया कि बीते रोज शाम 4: बजे मैं अपने खेत पर से घर आ रहा था तभी लालाराम अपने घर के खड़ा था और मेरे से बोला कि तू मेरे घर की तरफ क्यों देखा है|और मां बहन की गालियां देने लगा मैं गालियां देने से मना किया |